Pages

Monday, June 14, 2010

हिन्दुतव ब्लॉग क्यूँ :- Why Hindutav Blog

राजस्थान की शौर्यधरा शेखावाती मैं जन्म लिया. वही वीर भूमि जिसमे महाराणा प्रताप / राणा सांगा जैसे सूरवीर हुए. जिन्होने कभी हिंदू धर्म को शर्मशार नही होने दिया. जिन्होने हिंदू धर्म के लिए अपना पद, अपना घर-बार त्याग दिया. जिन्होने मुग़लो की नाक मे अंत समय तक दम किए रखा. जिसके बारे तथाकथित बादशाह अकबर ने कहा - राजस्थान के एक मुठ्ठी बाजरे के लिए मैं हिन्दुस्तान की बादशाही खो देने वाला था.


आदरणीय सुरेशजी चीपलूनकर, संजयजी बैंगानी, और नवीनजी त्यागी से प्रेरणा लेकर हिन्दी ब्लॉग जगत मे आया. चूँकि राजस्थान का हूँ इसलिए हिंदू धर्म पर अत्याचार सहन नही होता, इसलिए हिंदू विरोधियों के लिए हिंदुओं हो जगाने की कोशिश कर रहा हूँ.!!!!

1 comment:

  1. ये बात अकबर ने नहीं शेर शह सूरी ने बोली थी

    ReplyDelete

अगर आपको लेख पसंद आया हो तो इस राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के लिए इस ब्लॉग के सदस्य बानिए.!!!!

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...