Pages

Thursday, July 1, 2010

घुसपैठ का दंश झेलता भारत (Pak Militiant Infiltration In India)

जैसा कि "सुरेशजी" से वादा कर चूका था कि भारत में राजस्थान के रास्ते होने वाली "घुसपैठ" के बारे में एक लेख लिखूंगा...  इस लेख के लिए मैं खुद जोधपुर जाकर वहां रहने वाले "भिखारियों (?) और वहां कि बी एस ऍफ़ "बोर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स" के आला अधिकारीयों से भी मिल चूका हूँ,,

(प्रस्तुत है आपके लिए "पाकिस्तानी घुसपैठ" के भयावह हालात)

- 1947 में जब "ब्रिटिश भारत" का विभाजन करके पाकिस्तान का निर्माण किया गया था तब करीब 1.45 करोड़ लोगो ने हिंसा के डर से बहुमत संप्रदाय के देश में शरण ली और  तभी से पाकिस्तान के पश्चिमी पंजाब प्रान्त से "घुसपैठ" करने का और करने वालों का कारोबार शुरू हो चूका था, इतिहास गवाह है कि इस हिंसा में करीब 5 लाख लोगों कि हत्या कि गयी..  विभाजन के बाद दोनों नए देशों के बीच विशाल जन स्थान्नातरण हुआ,, "पाकिस्तान में बहुत से हिन्दुओं और सिखों को जबरन अपने घर से निकाल कर बाहर कर दिया गया..उनके घरों को आग लगा दी गयी और उनका सामान लूट लिया गया..
लेकिन "सनकी मोहनदास गाँधी" कि दोगली राजनीती के चलते भारत में रह रहे मुसलमानों पर ये दवाब नहीं डाला गया कि वो भारत को छोड़कर "पाकिस्तान" जाये.. हाँ अगर कोई "मुसलमान भाई" पाकिस्तान जाना चाहता है तो जा सकता अन्यथा भारत में भी रह सकता है..
भारत के विभाजन के बाद शुरू में उन मुसलमानों ने अवैध रूप से पाकिस्तान जाना शुरू कर दिया जो विभाजन के समय पाकिस्तान नहीं जा सके थे, या जो शरणार्थी बनकर भारत में रह गए थे, और इस काम में उन लोगो का साथ दिया राजस्थान कि पाकिस्तान से लगती सीमा पर बसे गाँवों के लोगो ने. जिन्होंने पैसे लेकर पाकिस्तान कि बोर्डर पार करवाना शुरू कर दिया था, वो लोग इस बात को नहीं जानते थे कि "उनके द्वारा चलाई गयी ये उलटी रीत एक दिन भारत के सामने बहुत बड़ी गंभीर समस्या बनकर खड़ी होगी..

आंकड़े बताते है कि हर साल गर्मी के मौसम में करीब 2000 से 2500  पाकिस्तानी लोग "राजस्थान कि रुकांवाला और भुठेवाला" सीमा से अवैध रूप से सीमा पर कर के आ जाते है..  इस घुसपैठ सेना के अधिकारी कहते है "राजस्थान एक विषम परिस्थियों से भरा हुआ क्षेत्र है., जहाँ दूर दूर तक पानी का नामोनिशान नहीं है., गर्मी में जहाँ का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है.. जहा के रेतीले टीले दिन रात अपना स्थान बदलते रहते है;; वहां पर सेना कि लाख  कोशिशों के बाद भी घुसपैठ हो ही जाती है"
सेना के अधिकारीयों का कहना  भी सही है, क्यूंकि इन परिस्थितियों से निपटने के लिए उनके पास प्रयाप्त साधन नहीं है.."(यहाँ गौर फरमाने के लायक बात ये है कि जो सेना के जवान दिन-रात देश कि सेवा में लगे रहते है उनके पास पिने के लायक पानी नहीं है.. भयानक गर्मी से निपटने के लिए कोई इन्तेजाम नहीं है.. और हमारे देश के हरामी नेता जो पूरे देश को नोच नोच कर खा रहे है वो बिना एयर कंडीसन के रह नहीं सकते,  जिन्हें  अपना पिछवाडा धोने के लिए मिनरल वाटर चाहिए..)". 
ये घुसपैठ कितनी खतरनाक है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि भारत में हुए अब तक बम ब्लास्ट और जासूसी के केस में जितने लोग पकडे गए है उनमे से 70 % लोग राजस्थान कि सीमा से भारत आये थे.. राजस्थान सरकार कहने को तो घुसपैठियों को ढूंडने का दिखावा करती है और सालाना इसके 10 करोड़ रुपये भी खर्च किये जा रहे है लेकिन असलियत क्या है ये आप खुद "जोधपुर और जैसलमेर" के रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों का नजारा देख कर लगा सकते है. जहाँ करीब हजारों "पाकिस्तानी भिखारियों के रूप में रह रहे है और सीमा पर बैठे अपने आकाओं के हुक्म का इन्तेजार कर रहे है.
पता नहीं ये लोग कब क्या करेंगे..? कितने मासूमों कि जान लेंगे..?? कितने घरों का चिराग बुझाएंगे..?? और हमला होने के बाद हमारा हमेशा सोते रहने वाला गृहमंत्रालय सवेदना व्यक्त करेगा और वही पुराना घिसा पीटा आतंकवाद विरोधी बयान देकर सो जायेगा,, लेकिन इसकी असली कीमत कौन चुकाएगा ,,,,,??????
  "राजस्थान सरकार के सरकारी महकमे के अधिकारीयों कि इच्छा शक्ति का नमूना तो देखिये, जब उनसे इस बारे में बात कि जाती है तो वो बुरा सा मुंह बनाकर बोलते है " इन भिखारियों के कौन मुंह लगे.(?) (मतलब हमारे आलाकमान अधिकारीयों के लिए इस देश कि अखंडता और सुरक्षा बनाये रखने के लिए देश में घुस कर बैठे इन देशद्रोहियों से बात करना भी गवारा नहीं.)
कांग्रेस सरकार का एक सिद्दांत बन चूका है कि आप कोई भी मुसलमान हो "चाहे पाकिस्तानी हो या अफगानी हो" कांग्रेस का हाथ आपके साथ हमेशा रहेगा.. क्यूँ कि आपके अल्लाह में ही कांग्रेस वोट बैंक रहता है..
सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीएस जसवाल ने एक बयान में कहा है कि पाकिस्तान की ओर से आतंकियों को देश में धकेलने में कोई कमी नहीं आई है। 600 से 800 आतंकी इस समय घुसपैठ की फिराक में हैं।
हमारे "तुरीन और सेक्युलर नेता" एक ख़ास वोट बैंक को खुश करने के लिए हमेशा पाकिस्तान के साथ दोस्ती का ढोंग करते है और आतंकवादी मुसलमानों को "भटका हुआ और मासूम" बताते है. वो ये नहीं जानते है कि घुसपैठ, आतंकवाद जैसे संवेदनशील मसलों पर चुप बैठे रहना शांतिप्रियता नहीं नंपुसकता है। भारत का नौजवान तो आज भी देश के लिए मरने-मारने को तैयार है लेकिन “ तुरीन सरकार का भ्रमित व पंगु नेतृत्व” जिसका हमेशा ध्यान सत्ता पर कब्जा बनाए रखने में ही रहता है, उसके हाथ बांधे रखता है।
----------------------------------
विदेशी घुसपैठ की समस्या को विश्व के अन्य देश कैसे हल करते हैं इसका यदि अध्ययन करें तो पायेंगे कि अपने देश की सीमा में अनधिकृत प्रवेश पर अफगानिस्तान उन्हें जान से मार देता है, मैक्सिको, क्यूबा, वेनेंज्वेला, सउदी अरब व इरान अजीवन जेल में डाल देते हैं, उत्तारी कोरिया बारह साल का सश्रम कारावास देता है तो चीन उसे कभी दोबारा नहीं देखता है। यदि इन परिस्थितियों को भारतीय संदर्भ में देखें तो "तुरीन और सेक्युलर सरकारें" अपने इस आरक्षित वोट बैंक के लिए राशनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाईसेंस, वोटर आईडी कार्ड, क्रेडिट कार्ड, खाद्य सब्सिडी, हज सब्सिडी, नौकरी में आरक्षण आदि न जाने क्या क्या थाली में परोस कर देती हैं। जो भारत में रहने वाले गरीब और "लतियाते" हिन्दुओं के पास भी नहीं है.. और अब, जनसंख्या रजिस्टर में नाम दर्ज कर विशेष पहचान पत्र दिये जाने की तैयारियां पीछे के दरवाजे से चल रही हैं। इसके बाद यह सभी देश के दुश्मन भारतीय नागरिक बनकर देश के किसी भी भाग में कभी भी और कुछ भी करने को स्वतंत्र होंगे। इस प्रकार हम मूक दर्शक बन एक गम्भीर राष्ट्रीय खतरे को आमंत्रण देंगे। काश! देश के कर्णधार समय रहते इस खतरे को समझ पाएं।
लेकिन मुझे नहीं लगता कि "अपने वोट बैंक" को नाराज कर ये "तुरीन और सेक्युलर सरकार " इस देश कि सेना और देश कि सीमा के हिफाजत के लिए कोई कदम उठाएगी..???

आपको क्या लगता है कि हमारा देश अब सुरक्षित है..??? (अपनी राय जरूर दे)

11 comments:

  1. इन सब गद्दारों का एक ही समाधान बचा है वो है सैनिक शासन। सेना को चाहिए गद्दारों व उनके मददगारों को गोली से उड़ाकर सासन को अपने हाथ में लेकर देश,सेना व नागरिकों की सुरक्षा अपने तरीके से करे।

    ReplyDelete
  2. ek behtareen pryaas....

    shubhkaamnaaye swikaar kare...

    kunwar ji,

    ReplyDelete
  3. बहुत ही दमदार लेख लिखा, इसके लिए बधाई स्वीकार करें।
    ये देश धर्मशाला है शायद आप भूल गए। क्योंकि इस देश के कर्णधारों को इस देश से मोहब्बत ही नहीं। दुनिया का कोई देश घुसपैठ को स्वीकार नहीं करता, लेकिन हमारे यहां लोग घुसपैठ का स्वागत करते हैं। कारण कई नेता पार्टियों का इन खास लोगों से वोट बैंक मजबूत होता है। नेता तो इन्हें बाकायदा वैध भारतीय बनाने के लिए राशन कार्ड से लेकर अन्य जरूरी दस्तावेज तैयार करवा कर देते हैं।

    ReplyDelete
  4. अत्यन्त धारदार लेख लिखा है.
    सनकी मोहनदास गांधी के कारण ही भारत को ये बीमारी मिली है जिसको हिन्दु अब तक भोग रहा है और न जाने कब तक भोगेगा.

    ReplyDelete
  5. @ Sunil Datt sahab,

    मेरी तो भगवान से यही विनती है कि वो समय जल्दी ही आये जब इस देश में सीमा पर जान देने वाले "वीर सेनिकों" का शाशन हो.. अगर ऐसा हो गया तो इस देश को फिर से "हिंदुस्तान" कहलाने से कोई नहीं रोक पायेगा.. नहीं तो ये "तुरीन और सेकुलर" सरकार इसे इटली या अमेरिका का गुलाम बना देगी...



    @ Kunwarji,

    आपने मेरा हौसला बढाया इसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद.. कोशिश करूँगा कि आगे भी "हिन्दुस्तान" के खिलाफ उठने वाले वाले हर कदम के बारे में लिखूंगा...



    @ Lokendraji,

    ये हमारे देश कि "तुरीन और सेकुलर" रीढ़ विहीन सरकार कि नपुसंकता ही है कि जिसे देखो इस देश में घुसा चला आ रहा है.. लेकिन दुःख इस बात का है कि कुछ "हिन्दू नेता" भी भारत बेचने कि इस " इटली कि बेटी" कि मुहीम में शामिल हो गए.. लेकिन लोकेन्द्र जी हममें से किसी न किसी को इसके खिलाफ आवाज़ उठानी पड़ेगी..



    @ BHAGATSINGHji,

    आप शायद जानते नहीं नहीं है कि इस "सनकी मोहनदास" कि वजह देश का एक वीर सपूत "भगत सिंह" फांसी पर चढ़ गया.. ये मोहनदास घंडी तो सिर्फ अंग्रेजों का दल्लाल था,, और "कांग्रेस" पार्टी इस दलाल कि दलाली खाने वाली संस्था,, आज तक कांग्रेस ने कभी भी इस देश के वीर सपूतों ( वीर सावरकर, सुभाष चंद्रजी) जैसे नेटों का सम्मान नहीं किया.. क्यूंकि वो सब "हिंदुत्व और राष्ट्रवादी" नेता थे...

    ---

    आप सब महानुभावों का बहुत बहुत धन्यवाद, उम्मीद है आपका सहयोग हमेशा मिलता रहेगा...

    जय हिन्दू है हिद्नुस्तान..

    ( हिंदुत्व और राष्ट्रव्वाद)..

    ReplyDelete
  6. @ Sunil Datt sahab,

    मेरी तो भगवान से यही विनती है कि वो समय जल्दी ही आये जब इस देश में सीमा पर जान देने वाले "वीर सेनिकों" का शाशन हो.. अगर ऐसा हो गया तो इस देश को फिर से "हिंदुस्तान" कहलाने से कोई नहीं रोक पायेगा.. नहीं तो ये "तुरीन और सेकुलर" सरकार इसे इटली या अमेरिका का गुलाम बना देगी...



    @ Kunwarji,

    आपने मेरा हौसला बढाया इसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद.. कोशिश करूँगा कि आगे भी "हिन्दुस्तान" के खिलाफ उठने वाले वाले हर कदम के बारे में लिखूंगा...



    @ Lokendraji,

    ये हमारे देश कि "तुरीन और सेकुलर" रीढ़ विहीन सरकार कि नपुसंकता ही है कि जिसे देखो इस देश में घुसा चला आ रहा है.. लेकिन दुःख इस बात का है कि कुछ "हिन्दू नेता" भी भारत बेचने कि इस " इटली कि बेटी" कि मुहीम में शामिल हो गए.. लेकिन लोकेन्द्र जी हममें से किसी न किसी को इसके खिलाफ आवाज़ उठानी पड़ेगी..



    @ BHAGATSINGHji,

    आप शायद जानते नहीं नहीं है कि इस "सनकी मोहनदास" कि वजह देश का एक वीर सपूत "भगत सिंह" फांसी पर चढ़ गया.. ये मोहनदास घंडी तो सिर्फ अंग्रेजों का दल्लाल था,, और "कांग्रेस" पार्टी इस दलाल कि दलाली खाने वाली संस्था,, आज तक कांग्रेस ने कभी भी इस देश के वीर सपूतों ( वीर सावरकर, सुभाष चंद्रजी) जैसे नेटों का सम्मान नहीं किया.. क्यूंकि वो सब "हिंदुत्व और राष्ट्रवादी" नेता थे...

    ---

    आप सब महानुभावों का बहुत बहुत धन्यवाद, उम्मीद है आपका सहयोग हमेशा मिलता रहेगा...

    जय हिन्दू है हिद्नुस्तान..

    ( हिंदुत्व और राष्ट्रव्वाद)..

    ReplyDelete
  7. बहुत अच्छा लिखा है। सराहनीय प्रयास है। मेरी बधाई और शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  8. Dil se dhanyabaad deta hoon aapko, hindutva ko bachaane ka aapka ye prayaas sarahniya hai.

    Abhishek Kumar

    ReplyDelete
  9. जय भीम ।सराहनीय प्रयास ! अम्बेडकर जी क्या कहते है इस विषय मे मेरा लेख पढ़ें

    ReplyDelete
  10. @राजेन्द्र जी

    बहुत ही भयावहा स्तिथि और सच्चाई को उजागर किया है आपने , हमारे देश की सुरक्षा के लिए अत्यंत चिंतनीय पोस्ट ,
    इस घुसपैठ को रोकने के लिए एक मजबूत political will चाहिए, अमेरिका की तरह ही "shoot at sight " का order हमें भी अपनी सीमाओं पे लागू करने की ज़रुरत है
    जो काम हमारे देश के मीडिया जगत और सुरक्षा एजेंसियों को करना चाहिए था वो काम आपने खुद ही वहां पर जाकर किया , असली स्तिथि में गहराई से उतरकर और उसके विषय में काफी जानकारी इकट्ठी करने के बाद इस लेख को लिखा और हमें भी असल स्तिथि से अवगत करवाया ,इसके लिए आपको बहुत-२ बधाई एवं आभार.
    मैंने आपकी इस पोस्ट को पूरा पढ़ा है और निसंदेह ये अब तक की (मेरे विचार में ) आपकी सबसे बेहतरीन और सर्वश्रेष्ठ पोस्ट है

    जय हिंद

    महक

    ReplyDelete
  11. महाशय,आपके पोस्ट को पढ़कर मन में एक आशा जगी कि देश से एक दिन घुसपैठ समाप्त होगा,पर उसके लिए सबसे पहला काम इस देश में होना जरुरी है,देश के सबसे बड़े दुश्मन गद्दार कांग्रेस का समूल सफाया,इसके बिना देश को बचाया नहीं जा सकता,ये महाचोर,देश को अपने स्वार्थ के लिए बर्बाद कर देंगे I आजकल Peace TV Urdu नमक एक खतरनाक चैनल के जरिये जाकिर नाइक सरीखे कट्टरवादी मुल्ले लोग खुले आम मुसलमानों को अलगाववादी,कट्टरवादी विचार धारा पेश कर रहे हैं,खुल्लम खुल्ला ये मुल्ले मुसलमानों को कुरान का वास्ता देकर अधिक से अधिक हिन्दुओं को मुसलमान बनाने की हिदायत दे रहे हैं,उनके इस बेहद खतरनाक कारनामो में शैतान कान्ग्रेसिओं को साम्प्रदायिकता बिलकुल नहीं दिख रहा है, परन्तु हिन्दू हित की कोई भी बात करने वाले किसी भी ब्यक्ति और संगठन को ये महाशैतान चिल्ला चिल्ला कर "सांप्रदायिक" घोषित करते हैं,इसीलिए सबसे पहले इन कान्ग्रेसिओं का खात्मा बहुत ही जरुरी है I

    ReplyDelete

अगर आपको लेख पसंद आया हो तो इस राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के लिए इस ब्लॉग के सदस्य बानिए.!!!!

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...