Pages

Tuesday, October 16, 2012

क्या केजरीवाल कांग्रेस का एजेंट है...?? is Kejariwal is Congress Agent

मुझे ये समझ में नहीं आता... राजनीति कब से इतनी सीधी होने लगी जितनी हम देख रहे है. 
भिंडरावाले को अकाली दल के खिलाफ खड़ी कर देने वाली कांग्रेस, लिट्टे के गढ मे इंडियन आर्मी भेज देने वाली कांग्रेस कब से इतनी सीधी और सरल हो गयी की राजनीति की दुनिया मे एक नौसिखिया "अरविन्द केजरीवाल"  उसे चुनौती देने लगे.  मुखर मध्यम वर्ग को अपने ही एक एजेंट के पीछे लगा कर विपक्षी पार्टी "भाजपा" के मात्र तीन प्रतिशत वोट काट कर उसे उन्नीस प्रतिशत सीटो का नुकसान कराने का गंडित है, साथ मे चित भी अपनी और पट भी..
-
फिलहाल तो सभी इस बन्दर की उछल - कूद देखने में व्यस्त है.. धुआं  और धुंध छटने दीजिये...
तब जाकर समझ में आएगा की ये भी "कांग्रेस का एजेंट" निकला...

राजेंद्र

Friday, September 30, 2011

आओ बच्चों तुम्हें दिखाए झाकी घपलिस्तान की - A poem on Congress Corrupted India

" बहुत दिन तक "ब्लॉग-जगत" से दूर रहने के बाद आज फिर आया हूँ.. "
-
"कांग्रेस की दोगली निति और खाऊ-भांड मीडिया की नौटकी को देखकर एक कविता याद आई जो यहाँ लिख रहा हूँ..""

--

आओ बच्चों तुम्हें दिखाए झाकी घपलिस्तान की,


इस मिट्टी पे सर पटको ये धरती है बेईमान की.


बंदों में है दम, राडिया-विनायकयम्.


उत्तर में घोटाले करती मायावती महान है

दक्षिण में राजा-कनिमोझी करुणा की संतान है.

जमुना जी के तट को देखो कलमाडी की शान है

घाट-घाट का पानी पीते चावला की मुस्कान है.

देखो ये जागीर बनी है बरखा-वीर महान की

इस मिट्टी पे सर पटको ये धरती है बेईमान की.


बन्दों में है दम...राडिया-विनायकम्.



ये है अपना जयचंदाना, नाज़ इसे गद्दारी पे.

इसने केवल मूंग दला है मजलूमों की छाती पे.

ये समाज का कोढ़ पल रहा, साम्यवाद के नारों पे

बदल गए हैं सभी अधर्मी भाडे के हत्यारे में .

हिंसा-मक्कारी ही अब,पहचान है हिन्दुस्तान की

इस मिट्टी पे सर पटको ये धरती है हैवान की.



बन्दों में है दम...राडिया-विनायकम्.


देखो मुल्क दलालों का, ईमान जहां पे डोला था.

सत्ता की ताकत को चांदी के जूतों से तोला था.

हर विभाग बाज़ार बना था, हर वजीर इक प्यादा था.

बोली लगी यहाँ सारे मंत्री और अफसरान की.

इस मिट्टी पे सर पटको ये धरती है शैतान की.

बन्दों में है दम...नंगे- बेशरम....!

Friday, October 22, 2010

अगर ये "इंसानियत" है तो "हैवानियत" किसे कहेंगे - Roja Iftaar Dawat In Saudi Arabia

इस्लाम धर्म में बहुत सी ऐसी बातें है जो समाज और इंसानियत के खिलाफ है.. जब कहीं भी ऐसे बिन्दुओं को उठाया जाता है तो अपनी गलती मानने के बजाय कुछ "इस्लाम के ठेकेदार" मारने और काटने दौड़ते है...



नीचे दी गयी तसवीरें "सउदी अरब" के शहर "जेद्दाह" की जहाँ पर "रोजा इफ्तार दावत" (?) का आयोजन किया जा रहा है... अपने आप को समझदार और रईस कहने वाले "जाहिल और गंवार" लोगों की कुछ कारगुजारियां देखे..


(कृपया कमजोर दिल वाले इन तस्वीरों को न देखे)



इन भूखे गिद्दों के लिए "रोजा-इफ्तार" की दावत (?) शुरू होने वाली है..





इन "हैवानों" की नज़र तो देखिये...
 

टूट पड़ने की तैयारी में ये भूखे हैवान...
 



इन "भेडियों" के लिए "गोश्त" पकाया जा रहा है...ज़रा गौर से देखिये कितने "निरीह जानवरों" को मारा गया..
 

और ये भूखे "गिद्ध और कुत्ते"  टूट पड़े...इसमें न जाने कितने "निरीह जानवर" हलाल है..



ये तो "हैवानों" से भी ज्यादा गए-गुजरे निकले.



कौन सा-ला कहता है    "इस्लाम में इंसानियत"       के लिए ज़गह है गौर से देखिये "निरीह जानवरों" के अंग.




क्या इसे ही कहते है "इंसानियत"..?? अगर ये इंसानियत है तो "हैवानियत" क्या है..??
 




क्या यही "इस्लाम और कुरआन की पवित्र" (?) शिक्षाएं...??
 

सिर्फ 15  "हैवानो" के लिए  250  "निरीह जानवरों की बलि दी गयी.. बाकी का खाना(?) "अरब सागर" के हवाले...


- ये तो था "इस्लामिक हैवानों" का एक रूप, दुसरे रूप में देखिये "दुनिया में भूखमरी" की मार -



भूख से बिलखते असली मासूम....



प्रधानमंत्रीजी ये है असली मासूम....




**********************************************************************************


आगे से जब भी आप बचा हुआ खाना फैंके तो पहले ये सोच ले की आप "इंसान" है या "हैवान".........


"मुसलमान" और "इस्लाम" के ऐसे हैवानी रूपों से दुनिया भरी पड़ी है.. जो निरीह जानवरों तक को न छोड़े वो काहे का मज़हब...?????

क्या ऐसा मज़हब कभी अमन-ओ-चैन की सीख दे सकता है...?? शायद नहीं.. कभी नहीं.

Sunday, October 10, 2010

भारतीय मुसलमानों, ज़रा सी "काफिरगिरी" कर लो.. Ayodhya Verdict Neglect by Muslim Leaders

अयोध्या फैसला आने के बाद 24 घंटों के अन्दर "इस्लाम के ठेकेदारों" के पेट में दर्द शुरू हो गया और अभी तक बदस्तूर जारी है. ये "इस्लाम के ठेकेदार" नहीं चाहते है की भारत में शांति बनी रहे और भारत का आम मुसलमान इस देश की प्रगति में भागीदार बन सके. पाकिस्तान में बैठे अपने आकओं के इशारे पर ये "इस्लाम के ठेकेदार" आम भारतीय मुसलमान के ज़ेहन में ज़हर भर रहे है. इनमे से कुछ प्रमुख इस्लाम के ठेकेदार है. "जाकिर नाइक", "इमाम बुखारी (बिमारी)", "सैयेद अहमद गिलानी", "सीमा पार बैठे उनके आका" और कुछ "जयचंद भारतीय प्रगतिशील पत्रकार और लेखक" .

शाह नवाज़ जैसे भारतीय नागरिक ने जब फैसले को अदालत का आदेश माना तो इस्लाम के ठेकेदार "जाकिर नाइक" ने उसे "काफिर" तक कह दिया. मतलब जो इस्लाम में "कट्टरपंथी" नहीं वो "काफिर" है जिनमे से कुछ काफिर है "हमारे प्रेरणास्त्रोत डॉ अब्दुल कलाम", "शाह नवाज़", शिया नेता "कल्वे जव्वाद: आदि...

"नई दुनिया" में एक मुसलमान "सैइद अंसारी", (जो न्यूज़ 24 में एंकर भी है और 24 घंटे लगातार एंकरिंग के लिए जिनका नाम " लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स" में शामिल हो चूका है) का एक लेख छपा जो "इस्लाम के ठेकेदारों" के मुह पार करार तमाचा है -

प्रस्तुत है "सैयेद अंसारी" का वो लेख - -

"जाहिद शराब पीने दे मस्जिद में बैठकर, या फिर वो जगह बता जहाँ खुदा न हो।"

शराब इस्लाम में हराम है। खुदा की इबादत के लिए किसी चहारदीवारी की जरूरत नहीं है। खुदा तो पूरी कायनात में है। केवल इस्लाम ही नहीं, तमाम मजहबों की आत्मा भी इसी दर्शन के इर्द-गिर्द घूमती है। यह बात उन लोगों को समझनी चाहिए जो खुदा के नाम पर मस्जिद बनाने के लिए लाखों जिंदगियों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। इस्लाम का लबादा ओढ़े इन लोगों का असली मकसद अपने स्वार्थ और लालच की दुकानदारी चमकाना है। अयोध्या का रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद भी ऐसे ही लोगों की नफरत की राजनीति चमकाने का नतीजा है। यह विवाद जब तक चलता रहेगा, इनकी दुकानदारी भी तब तक चलती रहेगी।

30 सितंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे जब पूरे देश के साथ दुनिया भर के लोग टीवी पर टकटकी लगाए अयोध्या पर फैसले का इंतजार कर रहे थे, ठीक उसी वक्त हिन्दुस्तान का एक आम हिन्दू - मुसलमान डरा-सहमा खुदा से दुआ कर रहा था कि सब कुछ ठीक रहे। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले ने एक आम मुसलमान को तो संतुष्ट कर दिया, लेकिन यही फैसला मजहब की ठेकेदारी करने वाले चंद मुल्ला-मौलवियों को संतुष्ट नहीं कर सका। अब वे सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं और जाएँगे भी। इसके बाद भी अगर इनकी दुकानदारी बंद होती दिखती है तो कोई और रास्ता ढूँढ लेंगे, भले ही वो रास्ता नफरत और समाज को बाँटने का ही क्यों न हो। आखिर इनकी रोजी-रोटी का सवाल जो है और इस रोजी-रोटी को मजहबी जामा पहनाकर मुसलमानों को कैसे गुमराह करना है, ये बखूबी जानते हैं। ये लोग खुदा के घर के नाम पर तमाम जिंदगियाँ तबाह करने पर उतारू हैं।

क्या इन्होंने कभी सोचा है कि खुदा की सबसे प्यारी चीज इंसान के लिए कुछ करें? क्या इन लोगों ने गरीबी के चक्र में फँसे करोड़ों मुसलमानों की जिंदगी की बेहतरी के लिए कोई संवैधानिक तरीके से लड़ाई आज तक लड़ी है? क्या बाबरी मस्जिद बन जाने से एक आम मुसलमान महिला की पथराई आँखों का वो इंतजार खत्म हो जाएगा, जो अपने सिसकते चूल्हे को देखते हुए मजदूरी पर गए पति का इंतजार करती है ताकि वह चूल्हे की आग अपने पति के कदमों की आहट मिलते ही थोड़ी और तेज कर सके? क्या मस्जिद बन जाने के बाद कहीं से कोई फरिश्ता आएगा और गरीबी को अपने साथ उड़ा ले जाएगा? फिर मुसमानों के बच्चे और महिलाएँ शिक्षित होंगी। उनके रुखे-सूखे संसार में खुशहाली आ जाएगी।

सचाई हम सबको पता है, वक्त का तकाजा है चिरनिद्रा को भगाने का और अपनी रूह को जगाने का। कट्टरवाद हर हिन्दुस्तानी मुसलमान में नहीं है। वो रेलवे प्लेटफॉर्म, रेल की बर्थ पर भी नमाज पढ़ता है। वो सड़क पर भी नमाज पढ़ता है, नमाज पढने के लिए उसे मस्जिदों या फिर किसी बाबरी मस्जिद की जरूरत नहीं है क्योंकि वो कितना ही गरीब-अमीर क्यों न हो, वो कितना ही पढ़ा-लिखा या अनपढ़-गँवार क्यों न हो, वो जानता है कि खुदा को केवल उसकी इबादत से मतलब है। वो इबादत उसने कहाँ की, इससे खुदा को कोई फर्क नहीं पड़ता। अल्लाह ने भी आलीशान मस्जिदें बनाने की हिदायत नहीं दी है। औलिया-अल्लाहों ने मस्जिदों और कब्रों को हमेशा कच्ची रखा, लेकिन बादशाहों, शाहंशाहों और मजहबी दुकानदारों ने कच्ची कब्रों को मकबरों में तब्दील कर दिया और मस्जिदों को अज्मतें बख्श दीं। जिस तरह से हमारे देश में सूफियों ने इस्लाम का संदेश दिया, वो संदेश प्यार-मोहब्बत, एकता और भाईचारे का था। इस संदेश से मुसलमानों पर विश्वास किया जाने लगा। मोहब्बत और इबादत हम जानने लगे। यह मोहब्बत आज भी हमारी संस्कृति को महका रही है। आज के मजहबी दुकानदार इन बुजुर्गों की पैरवी क्यों नहीं करते? क्यों जमीन के टुकड़े की जंग लड़ते रहते हैं? इन मौलवियों के कद इतने बुलंद क्यों नहीं होते हैं कि वीराने में भी कोई शाहंशाह चलकर इनके दर तक पहुँचे.

ये मुल्ला-मौलवी अपना किरदार ऐसा बुलंद क्यों नहीं करते कि किसी मस्जिद में जाने से हिन्दू न डरे और मंदिर में मुसलमान। इस मुल्क में मुल्ला-मौलवियों ने कभी यह नहीं सोचा कि मुसलमानों को शिक्षा दी जाए। मुसलमानों के बच्चों के लिए आधुनिक तालीम के अवसर पैदा किए जाएँ। उनके लिए अस्पताल खोले जाएँ। क्यों इन लोगों ने मुसलमानों को सिर्फ मजहबी जुनून की तरफ मोड़ा है। ये मजहब के दुकानदार क्यों कभी भी मुसलमानों के संपूर्ण विकास के लिए आवाज बुलंद नहीं करते हैं। चंदा उगाही सिर्फ मस्जिद के नाम पर ही क्यों करते हैं ये लोग? वक्त आ गया है कि इस्लामी मदरसों से ऐसी आवाज बुलंद हो जिससे इस्लाम के उपदेशों के आधार पर इनसानियत को नई जिंदगी मिले और मुसलमानों को नए-नए रोजगार के अवसर। क्यों ये जिद करते हैं अदालत के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की? क्यों एक बार फिर ये आम मुसलमान को डराना चाहते हैं? क्या ६१ सालों तक मुसलमानों के दिल में खौफ और डर पैदा करके इनका मन नहीं भरा?

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले के बाद देश के नागरिकों को यह विश्वास हुआ कि अब वे सुरक्षित हैं और अब दंगे नहीं हो सकते। अब उनका कारोबार नहीं उजड़ेगा, अब हर रोज उनके घर में चूल्हा जलेगा। अब उनके बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा। अदालत के फैसले के बाद देश का हिन्दू - मुसलमान चैन की साँस ले रहा है। उसे फिजां में अमन की खुशबू आ रही है। वह सुकून महसूस कर रहा है लेकिन मजहब के ये दुकानदार बाबरी मस्जिद मामले को जिंदा रखकर अपनी दुकानदारी चलाना चाहते हैं। नहीं चाहते ये मुल्ला-मौलवी कि सुकून में रहे देश का मुसलमान क्यूंकि अगर वो सुकून से रहा तो बंद हो जाएगी बाबरी मस्जिद की दूकान। रूक जायेगा बाबरी मस्जिद के नाम पार करोड़ों रूपये उगाहने का धंधा। इसलिए नहीं चाहते ये लोग की प्यार से रहे देश के "हिन्दू-मुसलमान"। आज देश के "हिन्दू- मुसलमानों" ऐसा माहौल चाहिए जिसकी बुनियाद भाईचारे, अमन और शांति पार टिकी हो, न कि नफ़रत और हिंसा पार टिकी हो। यह आज के हिन्दुस्तान कि पुकार है"
- सैइद अंसारी
=======
अब भारतीय मुसलमानों को सोचना होगा कि वो क्या एक "सच्चे हिन्दुस्तानी" बनकर नहीं रह सकते ..?? उन्हें ये भी सोचना होगा कि वो अपना आदर्श किसे माने "ज़हर फ़ैलाने वाले जाकिर नाईको" को या देश के गर्व "अब्दुल कलामों" को.. ??
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...